विडंबना : 06 साल बीत गए, बना नहीं पाये मात्र 05 किमी सड़क

✒️ ग्रामीणों ने दी लोनिवि अल्मोड़ा में तालाबंदी की चेतावनी ✒️ सड़क कटान के नाम पर पत्थर तस्करी का लगाया आरोप पनुवानौला/अल्मोड़ा। मनियागर से तोली-मैंचून-बरतोली…

तोली-मैंचून-बरतोली मोटर मार्ग

✒️ ग्रामीणों ने दी लोनिवि अल्मोड़ा में तालाबंदी की चेतावनी

✒️ सड़क कटान के नाम पर पत्थर तस्करी का लगाया आरोप

पनुवानौला/अल्मोड़ा। मनियागर से तोली-मैंचून-बरतोली मात्र 05 किमी मोटर मार्ग का काम विगत 06 सालों से अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस सड़क मार्ग निर्माण के लिए उन्होंने अपने उपजाऊ खेत दे दिये, वहां सड़क कटान की जगह पत्थरों की तस्करी जोरों पर चल रही है। चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया तो लोनिवि कार्यालय में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की जायेगी।

बदहाल बना तोली-मैंचून-बरतोली मोटर मार्ग

ग्रामीणों का अरोप है कि यहा सड़क निर्माण का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जो हुआ भी है उसकी गुणवत्ता भी ठीक नही है। इस सडक की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का टेंडर 2016 में हो गया था। 06 साल बीत जाने पर भी अभी कार्य पूर्ण नही हो पाया है। जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी उपजाऊ जमीन विभाग ने काट तो ली पर सड़क अभी तक नही बन पाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह 05 किमी प्रस्तावित सड़क मार्ग है। अब तक हालत यह है कि कलमठ टूटे हुए हैं, दीवारे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं तथा नाली भी नही बनी है। 06 साल पूर्ण होने पर भी प्रथम चरण का कार्य भी पूरा नही हो पाया है। अभी तक कटिंग का कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है।
ग्रमीणों का कहना है कि सड़क का कार्य तो नही हो रहा है पर पत्थरों की तस्करी जोरो में है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य जल्द ही पूर्ण नही किया गया तो ग्रामीण संबंधित विभाग में तालाबंदी व उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञात रहे कि विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह महरा ने मैंचून गांव का भ्रमण किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को सड़क की समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने संबंधित विभाग को जल्द ही कार्य को पूर्ण करने को कहा है। इधर जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने कहा जल्द ही कार्य पूर्ण नहीं किया गया और गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हुआ तो विभाग में तालाबंदी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *