धरधरा कर टूटा निर्माणाधीन पुल का स्लैब, खाई में गिरा फ्लोरी मशीन वाहन

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान यहां क्वारब के निकट अचानक निर्माणाधीन पुल का स्लैब धरधरा कर गिर गया। इसके साथ…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान यहां क्वारब के निकट अचानक निर्माणाधीन पुल का स्लैब धरधरा कर गिर गया। इसके साथ ही फ्लोरी कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन भी खाई में जा गिरा। हालांकि चालक ने मौके पर कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत क्वारब ​के निकट पुल का स्लैब डालने का कार्य चल रहा है। गत देर सांय भी यहां All Grace Developers Pvt.Ltd द्वारा एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में पुल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था और इसके लिए सी​मेंट मिक्सिंग वाला भारी—भरकम फ्लोरी मशीन वाहन भी लगाया गया था। इसी बीच अचानक बारिश की वजह से जमीन धंसनी शुरू हो गई और अचानक धरधरा कर निर्माणाधीन पुलिया टूट गई। इसी के साथ फ्लोरी मशीन वाहन भी खाई में जा गिरा। संयोग से वाहन चालक समय से वाहन से बाहर कूद गया, अन्यथा हादसा और भयानक रूप ले सकता था।

इधर निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन पुलिया के टूटने व मशीन क्षतिग्रस्त होने से लाखों का नुकसान हुआ है। इस मौके पर एनएच के एई गिरजा किशोर पांडे, जेई जगत बोरा, विनोद कुमार, निर्माण कंपनी के डीजीएम देवीदत्त शर्मा, तय्यब खान सहित तमाम श्रमिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *