हल्द्वानी। देवलचौड़ बंदोबस्त में पंचायत घर के पीछे आग लग जाने से कई झुग्गियां जल कर राख हो गई। दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार कम से कम सात झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। अभी यह पता नहीं चला है कि आग से कितने रुपये की संपत्ति जली है। बताया गया है कि इन झुग्गियों में खेतों में अध बंटाई का काम करने वाले परिवार रहते थे।