हल्द्वानी में किच्छा का स्मैक तस्कर गिरफ्तार, कीमत लगभग 10 लाख

हल्द्वानी समाचार | नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, काठगोदाम पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक के साथ किच्छा के तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, काठगोदाम पुलिस गोलापार कालीचैड़ मन्दिर गेट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार संख्या UP25AH1295 जो बिना हेलमेट आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार ने बाइक रोक दी और मोड़ने लगा। लेकिन पुलिस ने उसके पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मो. आरिफ पुत्र मुंशी अन्सारी निवासी छिनकी पो. दरऊ थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर बताया किया गिरफ्तार। बोला कि हेलेमेट नहीं है जिसके डर से मैंने बाइक मोड़ ली। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग मिला। जिसमें एक पन्नी मिली। तस्कर ने बताया कि यह एक चूर्ण है, लेकिन पुलिस ने स्मैक को पहचान लिया। जिसमें 102 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।

जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह बोला कि राजमिस्त्री का काम करता हैं। हल्द्वानी में उसका आना-जाना रहता है। यह स्मैक वह अपने ही गावं के एक युवक से लेकर आया था। जिसे बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उसके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

जी-20 बैठक उत्तराखंड को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर : सीएम धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here