उत्तराखंड : 02 युवकों से मिली 05 लाख की स्मैक, तस्करों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, उत्तरकाशी उत्तरकाशी की पुरोला थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 05 लाख की स्मैके साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस…


सीएनई रिपोर्टर, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी की पुरोला थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 05 लाख की स्मैके साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने इन युवकों के कब्जे से कुल 41.92 ग्राम स्मैक बरामद की है।

Bageshwar Breaking: स्मैक का एक और मामला, दो युवक दबोचे

उल्लेखनीय है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इन दिनों संपूर्ण प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। निर्देर्शों के अनुक्रम में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीओ सुरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम नौगांव लीसा डिपो के नजदीक पहुंची। यहां लीसा डिपो के पास से चतर सिंह निवासी लिवाड़ी और विपुल निवासी मौहताड़ मोरी को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी में उनके पास से 41.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हल्द्वानी में पकड़ा गया 12 लाख से अधिक का अवैध लीसा, चालक गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक विकासनगर से खरीदी थी तथा मोरी, सांकरी व नैटवाड़ क्षेत्र में बेचने ले के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में कई अन्य खुलासे हो सकते हैं। इन तस्करों के किसी बड़े नेटवर्क के होने की भी सम्भावना है।

Amazing Talent: देवभूमि की प्रतिभा का कमाल, सगे भाई-बहन बने सेना में अफसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *