Sog को देख भागे तस्कर, पीछा कर एक दबोचा, दूसरा फरार, लाखों की चरस बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसओजी अल्मोड़ा ने उड़नदस्ता टीम के साथ मिलकर लाखों की चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम ने भाग रहे…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एसओजी अल्मोड़ा ने उड़नदस्ता टीम के साथ मिलकर लाखों की चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम ने भाग रहे एक आरोपी को पीछा कर उसे धर दबोचा, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस बल को नशे के सौदागरों की धर—पकड़ के सख्त आदेश जारी किये हैं। ​आदेश के क्रम में एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सुश्री ओशिन जोशी के नेतृत्व में एस.ओ.जी. द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ धौलगड़िया तिराहा, मोरनौला के पास पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे 02 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान युवकों के कब्जे से 3.890 KG चरस बरामद हुई।

इस दौरान नशा तस्कर मौका पाकर फरार हो गये। एसओजी टीम द्वारा जांबाजी दिखाते हुए पीछा कर एक व्यक्ति जगदीश भट्ट उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व. सुरेश चंद्र भट्ट निवासी भटगांव पोस्ट ताकुला, सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा को पकड़ लिया गया। जिसे गिरफ्तार कर थाना लगगड़ा में NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री ओशिन जोशी ने बाताया कि एसओजी टीम ने चरस तस्करी करने वाले को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में एफएसटी प्रभारी लमगड़ा रघुवर दत्त भट्ट, उनि देवेंद्र सिंह सामंत, कांस्टेबल प्रेम सिंह, एसओजी के दीपक खनका, राजेश भट्ट, दिनेश नगरकोटी व संदीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *