अभी—अभी: अल्मोड़ा नगरी में बर्फबारी शुरू, कड़ाके की सर्दी में लोगों ने उठाया लुत्फ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाखराब मौसम के चलते अभी—अभी अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में आज बर्फवारी शुरू हो गई है। जनपद के कई उच्च इलाकों में बर्फबारी हो…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
खराब मौसम के चलते अभी—अभी अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में आज बर्फवारी शुरू हो गई है। जनपद के कई उच्च इलाकों में बर्फबारी हो रही है। तापमान शून्य के करीब पहुंचने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गत दिवस से ही यहां आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। सुबह आसमान बादलों से बुरी तरह पटा रहा। जिससे मौसम में घनघोर रुख अख्तियार कर लिया।

देखते ही देखते सुबह से ही बारिश शुरू हुई और अपराह्न जनपद के अल्मोड़ा के आसपास शीतलाखेत, वृद्ध जागेश्वर, कसारदेवी, चितई पनुवानौला, आरतोला, जागेश्वर, झांकरसैम, शौकियाथल, मिरतोला, विमलकोट, भगरतोला, गरूड़ाबांज व सुआखान आदि तमाम उंचाई वाले इलाकों के साथ ही नगर क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे तमाम लोगों ने कड़ाके की ठंड के बीच इस बर्फबारी की छटा का आनंद लिया। उधर रानीखेत में भी बर्फवारी शुरू हो गई है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत – सात घायल

दिल्ली : 13 साल की बच्ची की बाथरूम में मौत, नहाते वक्त गीजर हुआ था लीक

Weather Alert : मौसम ने बदला मिजाज, अगले 03 रोज तक बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *