आपरेशन नया सवेरा: इसी माह अब तक 15 लाख रुपये की चरस, 1.95 लाख का गांजा बरामद; पुलिस व एसओजी की साझा टीम ने फिर धरा एक, बागेश्वर से चरस लेकर पहुंचा था अल्मोड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबागेश्वर से चरस लेकर बेचने के फिराक में लगा युवक अल्मोड़ा पुलिस के आपरेशन नया सवेरा की लपेट में आ गया। युवक को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बागेश्वर से चरस लेकर बेचने के फिराक में लगा युवक अल्मोड़ा पुलिस के आपरेशन नया सवेरा की लपेट में आ गया। युवक को करीब 65 हजार रुपये कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थो के तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसी अक्टूबर माह में अब तक 15 लाख रुपये की चरस और 1.95 लाख रुपये का गांजा बरामद किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले में चल रहा आपरेशन नया सवेरा के तहत मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार एसओजी व पुलिस नजर रखे हुए है। इस आपरेशन के तहत आए दिन तस्कर गिरफ्त में भी आ रहे हैं। इसी क्रम में एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कर्नाटकखोला से गैस गोदाम जाने वाले रास्ते पर महिपाल सिंह पुत्र धन सिंह, निवासी ग्राम उडियारी, पोस्ट—लाठी, तहसील कपकोट बागेश्वर को 652 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत 65,200 रुपये बताई गई है। एसओजी के प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी कपकोट से चरस लाकर बेचने हेतु ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी महिपाल सिंह के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबिल भूपेंद्रे सिंह, दिनेश नगरकोटी व दीपक खनका शामिल थे। गौरतलब है कि आपरेशन सवेरा के तहत एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने अक्टूबर माह में अब तक 15 लाख रुपये की 15.239 किलोग्राम चरस और करीब 1.95 रुपये की 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *