विश्व दिव्यांग दिवस: मंगलदीप अल्मोड़ा और उसके दो प्रतिभाशाली बच्चे हुए सम्मानित, समाज कल्याण मंत्री ने वर्चुअली किया सम्मान, प्रदेश 53 पुरस्कार बंटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आज प्रदेश समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने वर्चुवल तरीके से प्रदेश के 53 व्यक्तियों एवं संस्थाओं…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आज प्रदेश समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने वर्चुवल तरीके से प्रदेश के 53 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें अल्मोड़ा जिले को तीन पुरस्कार मिले हैं। जिनमें दो दिव्यांग एवं एक संस्था शामिल हैं।
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर अल्मोड़ा के पुलिस लाइन खगमरा​ निवासी एवं मंगलदीप विद्या मंदिर अल्मोड़ा मेंं अध्ययनरत दिव्यांग सचिन जोशी और दूसरा दिव्यांग खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी रोहित कनवाल को पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि सचिन जोशी ने स्पेशल ओलम्पिक के अंतर्गत हुए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये हैं जबकि रोहित कनवाल भी मंगदीप विद्या मंदिर में ही अध्ययनरत है। रोहित ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में पावर लिफ्टिंग एवं दौड़ में प्रतिभाग करते हुए मेडल प्राप्त किये हैं। इसके अलावा उन्होंने पटियाला पंजाब में वर्ष 2018 में हुए स्पेशल ओलम्पिक के तहत फ्लोर हाॅकी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार पाने वाली अल्मोड़ा की संस्था में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के उददेश्य पर कार्य कर रही संस्था मंगलदीप विद्या मन्दिर शामिल है।मालूम हो कि मंगलदीप विद्या मन्दिर में वर्ष 1998 से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने व उन्हें विविध रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ विविध व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास में जुटी है।
वर्चुवल माध्यम से प्रदेश समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि विषम परिस्थितियों में अपनी क्षमता व आत्मबल से इन दिव्यांगों ने अपनी अलग पहचान बनायी है। हमारा प्रयास होगा कि उन्हें समानता, कौशल विकास व अधिकारों से समाज की मुख्यधारा में लाया जाय। उन्होंने दिव्यांगों के प्रति समानता व बराबरी का भाव रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने नामित लोगों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटे, प्रशस्ति पत्र व पाॅच हजार रूपये के चैक प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डे, एडीओ समाज कल्याण रविन्द्र सिंह, डा. जेसी दुर्गापाल, डीके जोशी, प्रधानाचार्या मंगलदीप भारती पाण्डे, गंगा डालाकोटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *