Big Breaking : सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बना कार चोर गिरोह का सरगना, 06 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर हरिद्वार। यहां पुलिस ने दो अलग—अलग कार व बाइक चोरी के मामलों में गिरोह के कुल 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। खास…

सीएनई रिपोर्टर

हरिद्वार। यहां पुलिस ने दो अलग—अलग कार व बाइक चोरी के मामलों में गिरोह के कुल 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इनमें से फरार चल रहा एक आरोपी सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट है और उसने अपने हुनर का इस्तेमाल किसी बेहतर काम के बजाए कार चुराने में किया है। लिहाजा अब उसे अपने हुनर का ईनाम जल्द ही जेल यात्रा करके मिलेगा।

हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. योगेंद्र सिंह रावत दोनों मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। उन्होंने बताया पकड़े गए वाहन चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। कार चोर गिरोह का मुखिया प्रमोद कुमार फरार है। वह एक सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट है और अपने ज्ञान का इस्तेमाल कार चोरी के दौरान सिक्योरिट सॉफ्टवेयर सिस्टम को निष्क्रिय करके करता है। साफ्टवेयर में गड़बड़ी करने के बाद वह आराम से कार चोरी को अंजाम देता है।

एसएसपी ने बताया कि प्रमोद की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पुलिस लगातार दबिशें दे रही हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया दोनों गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया गया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाइकें और 2 कारें भी बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस जांच चल रही है। जल्द ही कुछ अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद में लंबे समय से अलग—अलग स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थीं। ​पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि ​समस्त गिरोह के सदस्य जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंच जायेंगे और वाहन चोरी की घटनाओं में लगाम लग सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *