SOMESHWER NEWS: आकर्षक झांकी, भव्य कलश यात्रा व जयश्री राम के उद्घोष से राममय बना सोमेश्वर

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर यहां श्रीराम जन्मभूमि समर्पण समिति ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्य बाजार…


सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर

यहां श्रीराम जन्मभूमि समर्पण समिति ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्य बाजार में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।
प्राचीन सोमनाथ मंदिर सोमेश्वर से एकल विद्यालय की बहिनों और क्षेत्रीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर भव्य कलश यात्रा निकाली। साथ ही भगवान रामचन्द्र, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान की भव्य झांकी निकाली, जो पूरे बाजार में घूमी और आकर्षण का केंद्र रही। रामभक्तों ने प्राचीन हनुमान मन्दिर में हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान जयश्री राम के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। भक्तजनों ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा हर घर से इसमें सहभागिता की अलख जगाई।
समिति के मुख्य वक्ता डा. देवेंद्र जोशी, संचालक खड़क सिंह व पंडित विनोद पांडेय ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों से अयोध्या राम मन्दिर के निर्माण में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में संचालक जयंत कैड़ा, राजेंद्र कैड़ा, पुष्कर मेहता, भुवन पाण्डेय, मदन मोहन सनवाल, आनन्द बोरा, रमेश पाण्डेय, शिवेन्द्र बोरा, मदन मोहन सनवाल, चन्दन बिष्ट, उमेश मेहरा, बंशी जोशी, अंजलि जोशी, केवलानंद जोशी, दलित रौतेला, एकल विद्यालय की आचार्या शारदा, रेनू, तुलसी, नीलम, भावना, बबीता, संघ खंड प्रचारक यशपाल सहित कई रामभक्तों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *