सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती, Omicron टेस्ट के लिए भेजा जाएगा सैंपल

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल…


नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर लगातार उन पर नज़र बनाए हुए हैं।

सौरव गांगुली के कोरोना सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते संकट के बीच ये खबर चिंता बढ़ाने वाली है। बता दें कि इससे पहले साल की शुरुआत में भी खराब तबीयत होने के कारण सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। News WhatsApp Group Join Click Now

जनवरी, 2021 में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे। सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा चिंता व्यक्त की गई।

उत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, इन जिलों में मिले है नए केस

उत्तराखंड में आज रात से नाइट कर्फ्यू, पढ़िए नई गाइडलाइंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *