पिथौरागढ़ न्यूज: यातायात व्यवस्था सुगम बनाने की पहल ने दिखाए रंग, मुआयने को खुद पहुंची एसपी प्रीति, पहल लूट रही वाहवाही

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़पिथौरागढ़ शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चंद रोज पूर्व हुए पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयास रंग लाने लगे…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चंद रोज पूर्व हुए पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयास रंग लाने लगे हैं। नई पहल ने प्रा​रंभिक चरण में ही अच्छी छाप छोड़ी है। यह बात तब उजागर हुई, जब बुधवार को एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी खुद स्थनीय निरीक्षण पर पहुंच गईं। उन्होंने बारीकी से मुआयना करते हुए सब कुछ ठीकठाक पाया। नागरिक हों या वाहन चालक/मालिक, सभी नई पहल की तारीफ करते दिखे। हो भी क्यों नहीं, जब अनियंत्रित व बेतरतीब पार्किंग जैसे हालात नहीं दिखे।
गौरतलब है कि गत दिनों यहां पुलिस एवं जिला प्रशासन ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने की दृष्टि से कुछ नये बदलाव किए और नियम निर्धारित​ किए। जिसके तहत पहले से प्रचलित पार्किंग स्थलों में बारी—बारी से निर्धारित संख्या में टैक्सी वाहनों को खड़ा करने तथा सवारियां भरने का नियम निर्धारित किया और प्रतीक्षारत वाहनों के लिए पुरानी पार्किंग स्थल से कुछ ही दूरी पर पृथक से वेटिंग पार्किंग स्थल बनाने की पहल हुई। आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी यह देखने पहुंच गई कि निर्धारित व्यवस्था अमल में आ रही या नहीं। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सब कुछ नियम के तहत पाया और निर्धारित नियमों को क्रियान्वित पाया। निरीक्षण में पाया कि शहर की यातायात व्यवस्था में पहले की तुलना में बेहतरी परिलक्षित हुई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु हर सम्भव प्रयास होगा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति ​प्रिय​दर्शिनी ने लोगों से पूछा, तो उन्हें कई स्थानीय व्यक्तियों व वरिष्ठजनों ने इस व्यवस्था को अच्छी पहल बताते हुए इसे बदस्तूर जारी रखने की जरूरत बताई। नई पहल का लाभ साफ—साफ तब दिखा, जब केएमओयू स्टेशन, महात्मा गांधी रोड, वड्डा तिराहा, देव सिंह मैदान के पास व रोडवेज तिराहा आदि स्थानों पर पहले की तरह टैक्सियां अनियंत्रित थी और ना ही बेतरतीब पार्किंग दिखी। स्थानीय नागरिक इससे

महसूस करते महसूस हुए, क्योंकि इस पहल के लिए उन्होंने पुलिस की सराहना की। इस पहल को देखते हुए अब लोग पुलिस से आने वाले दिनों में निजी वाहनों व भारी वाहनों के सड़क किनारे अनियोजित ढंग से पार्क होने की व्यवस्था में भी सुधार की अपेक्षा करने लगे हैं। महज नागरिक ही नहीं बल्कि टैक्सी चालक व स्वामी भी संतुष्ट मिले।एसपी के साथ निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, यातायात प्रभारी दरबान सिंह मेहता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *