अल्मोड़ा न्यूज: जनपद के पुलिस महकमे के मुखिया का संदेश—”कोरोना से डरें नहीं, लापरवाही करें नहीं”, अपील— खुद जागरूक रहकर जागरूकता फैलाएं!

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में पुलिस महकमे के मुखिया प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक बार फिर जनपदवासियों को कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति सचेत किया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में पुलिस महकमे के मुखिया प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक बार फिर जनपदवासियों को कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति सचेत किया है। उन्होंने ”कोरोना से डरें नहीं, लापरवाही करें नहीं” जैसी प्रेरक व हितकारी सलाह दी है। कहा है कि कोविड—19 के संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनी आदत में ढालें। साथ ही खुद जागरूक रहकर अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस महकमे की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने को पूरी तरह सतर्क हैं। मातहतों को संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता लाने, शासन—प्रशासन के दिशा—निर्देशों का अनुपालन कराने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने जैसे उनके निर्देशों के पीछे कोरोना संक्रमण को रोकने की ही मंशा छिपी है। वह कोविड—19 के नियमों का पालन करने की अपील पहले भी कर चुके हैं। इधर श्री मीणा ने कहा है कि मौजूदा समय त्यौहारों और शादी—ब्याह का सीजन है। ऐसे में बाजार या समारोहों में भीड़भाड़ होने की आशंका के साथ ही लापरवाही होने पर कोरोना संक्रमण की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए ऐसे वक्त में ज्यादा सतर्क और सावधानी की जरूरत है। श्री मीणा ने फिर जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर से बाहर निकलने पर सभी लोग हमेशा मास्क पहनकर रखें, सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से सामाजिक दूरी का बनाये रखें और वापस घर पहुंचने पर अपने हाथों को अच्छी तरीके से धोएं। उन्होंने कहा है कि कोरोना की इस लड़ाई में “डर नहीं जागरूकता फैलायें।” के नियम पर चलना जरूरी है। सभी लोग खुद इस नियम का पालन करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। तभी कोरोना वायरस को जल्द हराया जा सकता है। उन्होंने सभी के स्वस्थ व सुरक्षित रहने की कामना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *