ALMORA NEWS: सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से सतर्कता, एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों व हैलीपेड का निरीक्षण, पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आगामी 27 जनवरी से मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत के प्रस्तावित जनपद अल्मोड़ा के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आज एसएसपी पंकज भट्ट ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आगामी 27 जनवरी से मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत के प्रस्तावित जनपद अल्मोड़ा के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आज एसएसपी पंकज भट्ट ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चैकस व्यवस्था व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही एसएसपी ने भतरोंजखान थाने का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट आज भिकियासैण तहसील के हरड़ा नामक स्थान पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नेवल गांव इण्टर कालेज तल्ला सल्ट में हैलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा कि पार्किग एवं यातायात व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद, थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त, जेई पीडब्लयूडी दर्शन सिंह कठायत आदि शामिल रहे।
भतरोंजखान थाने का किया निरीक्षणः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज थाना भतरोंजखान का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, बैरक, हवालात, मालखाना, मैस, कार्यालय एवं आवासीय परिसर का जायजा लिया और आर्म एम्यूनेशन की साफ-सफाई, रखरखाव व आपदा प्रबन्धन संबंधी सामग्री का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी संपत्तियों का जीपी लिस्ट से मिलान किया तथा कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों की साफ-सफाई एवं उनके उचित रखरखाव के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने थानों में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने एवं मित्रवत व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *