HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, सीएम पोर्टल के मामले...

हल्द्वानी : नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, सीएम पोर्टल के मामले 24 घंटे में निपटाएं

नैनीताल/हल्द्वानी। नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने शनिवार को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपनी प्राथमिकताएं बताई, एसएसपी ने पुलिस लाइन में अधीनस्थों के साथ बैठक के दौरान सीएम पोर्टल में दो दर्जन से अधिक मामलों के थाना स्तर पर लंबित रहने को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने थानाध्यक्षों को 24 घंटे में शिकायतों का निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया है। शिकायत नहीं निपटाने वाले थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन में तलब भी किया है। साफ कहा कि थानास्तर पर मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, अन्यथा संबंधित प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि :-

  • बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके बावजूद भी यदि किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी।
  • थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत होने वाली छोटी-छोटी संवेदनशील घटनाओं से मुझे अवगत कराएंगे साथ ही उन पर त्वरित कार्यवाही करेंगे तथा किसी भी प्रकरण की घटनाओं के अभियोग पंजीकरण में कोताही न बरती जाए।
  • हल्द्वानी एवं रामनगर क्षेत्र में अनावश्यक जाम से निजात हेतु संबंधित पुलिस अधिकारीगण यातायात व्यवस्था हेतु रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करेंगे जिससे नए यातायात प्लान को अतिशीघ्र लागू किया जा सके।
  • जनपद की सीमाओं/बैरियर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर सघन चेकिंग की जाए तथा आने जाने वाले वाहनों के नंबर इत्यादि रजिस्टर में नोट किये जाए। जिससे वाहन चोरी/आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
  • आगामी क्रिसमस एवं 31st कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनीताल शहर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विशेष ट्रैफिक/पर्यटक प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे आगंतुक पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा सभी को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का भी सख्ताई से पालन कराया जाए।
  • सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे तथा स्वयं एवं उच्चाधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
  • पुलिस अधिकारी गण अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के अवकाश मौजूदा पुलिस फोर्स के अनुसार करेंगे जिसमें पुलिस कार्मिकों अवकाश हेतु अनावश्यक परेशान होना ना पड़े।

हल्द्वानी : नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, सीएम पोर्टल के मामले 24 घंटे में निपटाएं

भयानक मंजर : पैसेंजर ऑटो पर पलटा कई टन भारी कंटेनर, 04 की बेहद दर्दनाक मौत

हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दो की मौत


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub