शैक्षिक उन्नयन के मानकों में खरा उतर रहा पूर्व मा. विद्यालय एनटीडी, अल्मोड़ा

✒️ खेल प्रतिभा के विकास में शिक्षक दीपक वर्मा का सार्थक योगदान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी, अल्मोड़ा जहां अपनी बेहतरीन शिक्षा के…

✒️ खेल प्रतिभा के विकास में शिक्षक दीपक वर्मा का सार्थक योगदान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी, अल्मोड़ा जहां अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए जाना जाता है। वहीं छात्रों में खेल प्रतिभाग के विकास में विद्यालय में सेवारत शिक्षक दीपक वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में छात्रों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसमें छात्रों को स्वयं अभ्यास का मौका दिया जाता है। खेल के क्षेत्र मे विद्यालय के आज तक कुल 28 से 30 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। कई छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में की प्रतिभाग किया है।

अध्यापक दीपक वर्मा (सी.आर.सी नगर क्षेत्र) संक्षिप्त परिचय –

⏩ विद्यालय में दीपक वर्मा वर्ष 1995 से शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने स्कूल खेल प्रतियोगिता में राज्य गठन से पूर्व जिला स्तरीय एवं मंडलीय प्रतियोगिता में टीम मैनेजर, कोच एवं निर्णायक के रूप में कार्य किया।

⏩ उत्तराखंड राज्य बनने के पश्चात 2003-04 से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक, कोच एवं चयनकर्ता भी रहे हैं। वर्ष 2006 -2007 से 2008-2009 में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किया है।

⏩ सत्र 2004-2005 से अब तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों में टीम के साथ गये हैं।

⏩ 2006-2007 में जिला प्रशासन एवं 2013-2014 में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के की कम कमलों से सम्मानित हो चुके हैं।

⏩ 2022 में खेल दिवस के दिन शिक्षा-विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *