पर्यटन नगरी Ranikhet में दो दिवसीय महोत्सव का खूबसूरत आगाज़, लोगों ने उठाया Hot air balloon की सैर का लुफ्त, Cycling competition का भी आयोजन

CNE REPORTER, RANIKHET सांस्कृतिक नगरी रानीखेत में दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का खूबसूरत आगाज हो गया है। महोत्व की यह 151 वीं वर्षगांठ है, जिसका…

CNE REPORTER, RANIKHET

सांस्कृतिक नगरी रानीखेत में दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का खूबसूरत आगाज हो गया है। महोत्व की यह 151 वीं वर्षगांठ है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने किया। महोत्सव के प्रथम दिन संासद द्वारा साइकिलिंग में 33 प्रतिभागियों को हरी झण्डी देखाकर रवाना किया गया। इस साइकिलिंग में दो वर्गों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 14 से 25 वर्ष के 25 प्रतिभागियों एवं दूसरे वर्ग के 25 से अधिक आयु वर्ग के 08 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस साइकिलिंग में विजेता प्रतिभागियांे 24 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र रहे हाटएअर बैलून में आम लोगों द्वारा बैठकर खूब आनन्द लिया गया। इस अवसर पर नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा एवं उदयाचंल पर्वतीय कला समिति अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और वहीं कुमाऊं रेजीमेंट के बैण्ड ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद की पर्यटन नगरी रानीखेत की सुन्दरता को देखने के लिये पर्यटक देश-विदेश से यहां आते हैं, जिस कारण यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि रानीखेत को वीर सपूतों की भूमि कहा जाता है। यहां स्थित कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर देश की रक्षा के अपने जवान तैयार करके भेजता है। संासद ने कहा कि हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिये कि रानीखेत को पर्यटन के क्षेत्र में कैसे आगे बढाया जाये ताकि यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में पर्यटन के बढावा दिये जाने के लिये महोत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है। इन महोत्सवों से हम पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित कर सकते है। इस अवसर पर संासद को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय पंत ने अपने विचार रखे और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रानीखेत महोत्सव 151वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। उद्घाटन के मौके पर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, नगर पालिका अध्यक्ष चिलियानौला कल्पना देवी, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व कैण्ट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवंत नेगी, भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, दीप भगत, नरेन्द्र रौतेला, राजेन्द्र जयसवाल, खजान जोशी, कोतवाल रानीखेत राजेश कुमार यादव, तहसीलदार विवेक राजौरी, अगस्त लाल शाह, विमल सती, खेल संयोजक हेम बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, महेश आर्या, कुलदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली रतूडी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *