हल्दूचौड़ : महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय व कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर…


हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय व कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला के दिशानिर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 62 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम स्थान हरीश सिंह मेहता बी.एड. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान स्नेहा महर बी.एड. तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान समीरा खान बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ.वसुन्धरा लसपाल, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ.मंजू जोशी, डॉ.कमला पाण्डे, डॉ.गीता तिवारी ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक की अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. गीता भट्ट, हिमांशु शर्मा एवं प्रतियोगिता आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी के अतिरिक्त समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *