किच्छा : विद्युत उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप, विभाग की टीम ने मारे छापे

किच्छा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप…

किच्छा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विद्युत विभाग की टीम ने नगर के नूरी मस्जिद मोहल्ला, कुरैशी मोहल्ला व ग्राम आजाद नगर क्षेत्र में औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए कई विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आधा दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में विद्युत विभाग के अवर अभियंता उमेश सिंह राणा, विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के उपखंड अधिकारी संजय कुमार, सतर्कता टीम हल्द्वानी के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, लाइनमैन दिनेश पाल की टीम ने नगर के नूरी मस्जिद क्षेत्र में औचक छापा मार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान वार्ड निवासी अकील अहमद व नबी हुसैन ने विद्युत तार में कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी।

विद्युत चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद टीम ने कुरैशी मोहल्ला निवासी सलीम, नाजिमा कुरेशी तथा नदीम कुरैशी के निवास पर भी टीम ने निरीक्षण करने के बाद विद्युत चोरी का मामला पकड़ लिया। इधर टीम ने ग्राम आजाद नगर मे भी सुरेंद्र कुमार के निवास पर औचक छापा मार कार्यवाही की गई, जिसमें विद्युत मीटर के साथ छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि हुई। फिलहाल विद्युत अधिकारियों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अकील अहमद, नबी हुसैन, सलीम, नाजिमा, नदीम कुरैशी तथा सुरेंद्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और विद्युत चोरी करते पकड़े जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

किच्छा : फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की सुस्ती पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री का किच्छा पहुंचने जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *