अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर जबरदस्त पथराव किय गया है। इस पथराव में एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट आई है। इस इलाके में लॉकडाउन के दौरान 6 से 10 बजे मार्केट खुलने का समय है। समय पूरा होने पर पुलिस बाजार को बंद कराने निकली थी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की शहर कोतवाली स्थित भुजपुरा में प्रशासन ने सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बाजार खुलने की छूट दी है। आज समय पूरा होने पर पुलिसकर्मियों ने सब्जी व अन्य दुकानदारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहते हुए दुकानें बंद करने को कहा।
इस दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई और स्थानीय ठेली वाले पुलिस से झगड़ा करने पर उतारू हो गए।

देखते ही देखते पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और नगर निगम कर्मचारियों की टीम भी एकत्रित हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here