अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर में तंदरूस्त होगी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, 80 नये विद्युत पोल लगेंगे, आर्थिक संकट में पालिका जरूरी कार्यों में जुटी

अल्मोड़ा। आर्थिक संकट के बीच नगरपालिका अल्मोड़ा धीरे-धीरे आवश्यक कार्य करने लगी है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।…

अल्मोड़ाः डा. गजेंद्र थापा की स्मृति में हो मेडिकल कालेज के प्रमुख भवन का नाम

अल्मोड़ा। आर्थिक संकट के बीच नगरपालिका अल्मोड़ा धीरे-धीरे आवश्यक कार्य करने लगी है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसी क्रम में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को तंदरूस्त बनाने के लिए 80 नये विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं। जल्दी ही कुछ नई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें चमककर रात रास्तों को सुविधाजनक बनाएंगी। ये स्थान पालिका सभासदों ने चुने हैं।
उल्लेखनीय है कि लंबे लाकडाउन का विपरीत असर नगरपालिका अल्मोड़ा पर भी पड़ा। जिससे नगर अंतर्गत जनसुविधा के कार्य प्रभावित हो गए। क्षतिग्रस्त रास्तों, नालियों की मरम्मत के कार्य व स्ट्रीट लाइट संबंधी जरूरी कार्यों में तक व्यवधान खड़ा हो गया। वजह थी कि लाकडाउन के कारण आय का मुख्य आधार तहबाजारी वसूली पूरी तरह ठप हो गई और भवनकर जमा नहीं हो सका। लाकडाउन के कारण पालिका की इस आय पर ग्रहण सा लग गया। ऐसे में मरम्मत के कार्य और नये कार्य मुश्किल हो गए। इधर अब पालिका ने धीरे-धीरे अति आवश्यक कार्यों को अंजाम देना शुरू कर दिया है, ताकि जनता को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कुछ जगहों टूटे रास्तों व नालियों की मरम्मत शुरू हो गई है, तो कहीं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को ठीक करने की कवायद चल पड़ी है।
इसी सिलसिले में नगर में ऐसे स्थान चयनित कर लिये गए हैं, जहां दो स्ट्रीट लाइटों के बीच का स्पान अत्यधिक है, जहां स्ट्रीट लाइट खराब है या जहां स्ट्रीट लाइट पोल नहीं हैं। इसके लिए पावर कार्पोरेशन के सहयोग से 80 नये पोल लगाए जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि ये स्थान सभासदों ने चिह्नित किए हैं। उन्होंने कहा कि पोल लगने के तुरंत बाद पालिका उन स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें स्थापित कर दी जाएंगी। जहां स्ट्रीट लाइटें खराब हुई हैं, वहां भी बदली जाएंगी। श्री जोशी ने बताया कि आर्थिक दिक्कत के कारण पहले अति आवश्यक कार्यों को ही प्राथमिकता दी जा रही है।
बोगेनबेलिया की बेल टूटना बड़ा नुकसान:- पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा है कि नगर में सौंदर्य का प्राचीन प्रतीक बोगेनबेलिया की बेल के पिछले दिनों धराशायी होना भी बहुत बड़ा नुकसान है। इससे पार्क को भी क्षति पहुंची है। उन्हें इस बेल के नष्ट होने का बहुत मलाल है। बोगेनबेलिया को दुबारा उसी जगह पर कैसे संरक्षित किया जा सकता है, इस बात पर मंथन के लिए पालिकाध्यक्ष ने सोमवार 13 जुलाई, 2020 को बैठक आहूत की है। जिसमें पर्यावरण संस्थान, कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशकों समेत उद्यान अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि इसका नये सिरे से जीर्णोद्धार करने व संरक्षित रखने के ठोस प्रयास किए जाएंगे।
बोगेनबेलिया से सभी को मोहः- गत दिनों अल्मोड़ा नगर के मध्य धराशायी हुई बोगेनबेलिया की लता से लोगों को अत्यधिक मोह है। बेल के टूटने के बाद अब लोग अपने घरों में इसकी कटिंग लगाने के लिए टहनी ले जा रहे हैं। पालिका के एक कर्मचारी ने बताया कि अब तक करीब एक हजार लोग इसकी टहनी ले जा चुके हैं। लोगों की इसी चाहत को देखते हुए पालिका ने टूटी बेल की छोटी-छोटी टहनियां पंत पार्क में रखी हैं। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को इस बेल सेे कितना मोह था। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने लोगों से अपील भी की है कि वे इन टहनियों को ले जाकर इस ऐतिहासिक बेल की स्मृति में घरों में कटिंग लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *