देहरादून एसएसपी का कड़ा एक्शन - दो सिपाही निलंबित, 8 लाइन हाजिर
देहरादून के SSP दिलीप सिंह कुंवर

देहरादून| देहरादून के SSP दिलीप सिंह कुंवर ने देर रात वायरलेस सेट पर मैसेज देकर 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं एसएसपी ने लाइन हाजिर सिपाहियों को रात में ही लाइन में आमद कराने के आदेश दिए।

ये सभी सिपाही सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर क्षेत्र में तैनात थे। एसएसपी को इन क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर SSP ने कड़ा एक्शन लिया। एसएसपी कुंवर ने कानून व्यवस्था और अवैध खनन पर थाना प्रभारियों की भी जमकर क्लास लगाई।

Advertisement

दो पुलिसकर्मी निलंबित

👮‍ अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
👮‍ कां. अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून

8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

👮‍ कांस्टेबल त्रेपन सिंह कोतवाली विकासनगर
👮‍ कांस्टेबल रविंद्र चौहान कोतवाली विकासनगर
👮‍ कांस्टेबल रजनीश कोतवाली विकासनगर
👮‍ कांस्टेबल मोहन कोतवाली विकासनगर

👮‍ कांस्टेबल मोनू कोतवाली विकासनगर
👮‍ कांस्टेबल गणेश कोतवाली विकासनगर
👮‍ कांस्टेबल मुकेश पुरी थाना सहसपुर
👮‍ कांस्टेबल इरशाद थाना सेलाकुई

उर्वशी रौतेला ने फॉलोअर्स के मामले में सलमान, अनुष्का को पीछे छोड़ा

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here