सितारगंज न्यूज़ : छात्रों को एक साल की फीस में मिले राहत, कुलपति को भेजा ज्ञापन

नारायण सिंह रावत सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई ने राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के छात्रसंघ सचिव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार के…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई ने राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के छात्रसंघ सचिव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार के नेतृत्व में एक वर्ष के शैक्षिक शुल्क में राहत के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को कुमाऊं विवि के कुलपति संबोधित ज्ञापन भेजकर छात्र संघ सचिव देवेश कुमार ने बताया कि पूरे देश को वैश्विक महामारी कोरोना ने घेर रखा है।

इसी कारण समय पहले पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन था। जिस का आर्थिक प्रभाव परिवारों पर पड़ा है। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में प्रवेश ले रहे छात्र-छात्राओं पर भी आर्थिक प्रभाव रहा है। आर्थिक रूप से मजबूत ना होने से छात्र प्रवेश लेने से वंचित न हो जाएं। इसी को लेकर फीस माफी की मांग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार छात्र, संघ उपाध्यक्ष अंकित गोयल, परवेज़ पटौदी, छात्र नेता हरेंद्र सिंह, विकास यादव, अमित बोरा आदि लोग मौजूद रहे।

हरिद्वार : हरिद्वार जिला जेल में 45 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *