अल्मोड़ाः रविवार को भी धरने पर अडिग छात्र, कल से आंदोलन को देंगे धार

अल्मोड़ा। छात्रों की फीस माफ करने, अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा नहीं करवाने एवं प्रोन्नत करने मांग को लेकर छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी एवं एनएसयूआई जिला सचिव…


अल्मोड़ा। छात्रों की फीस माफ करने, अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा नहीं करवाने एवं प्रोन्नत करने मांग को लेकर छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी एवं एनएसयूआई जिला सचिव विपुल कार्की के नेतृत्व में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में चल रहा धरना रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन को यलो आर्मी, एनएसयूआई, गोल्डन ब्वॉयज एवम् ब्लू आर्मी छात्र संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। समर्थन में नितिन रावत, अमित बिष्ट, गोपाल मेर, नीरज डंगवाल, अमन पाठक, लोकेश तिवारी आदि ने धरना दिया। इधर आंदोलित छात्र नेताओं ने कहा कि उनकी मांगों की अनसुनी की जा रही हैं। ऐसे में कल सोमवार से नई रणनीति के साथ आंदोलन को धार दी जाएगी। चाहे इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़े। छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को कई पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी भी समर्थन दे रहे हैं। जिनमें आशीष पंत, अक्षय कुमार टम्टा, चन्दन बहुगुणा, दीपक कनवाल, राकेश भंडारी, सुनील सिंह, पुष्कर सिंह बिष्ट, मनीष टम्टा, प्रशांत टम्टा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *