मोटाहल्दू न्यूज : नई शिक्षा नीति के लिए गोष्ठी में जुटाए सुझाव

विक्की पाठकमोटाहल्दू। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र धाैलाखेड़ा में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बने…

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र धाैलाखेड़ा में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बने ड्राफ्ट पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान विकासखंड के जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद,शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे|
गोष्ठी का आयोजन माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के दिशा -निर्देशों में खंड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अथिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित की गई। आज के इस गोष्ठी में नई शिक्षा नीति 2020 पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों, शिक्षाविदों के विकासखंड स्तर से सुझाव प्राप्त हुए। गोष्ठी में क्रिटिकल थिंकिंग पर जोर दिया गया, मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा हमारी संस्कृति को समृद्ध करेगी, व्यावसायिक शिक्षा से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा पलायन पलायन रोकने में मदद मिलेगी, इस शिक्षा से छात्र नौकरी नहीं कर के अन्य लोगों की भीड़ रोजगार प्रदान करेगा, आत्म स्वावलंबन प्रतिभा परक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, व्यावसायिक शिक्षा श्रम की महत्ता को रेखांकित करेगी,यह प्रधानमंत्री की इस सोच का भी परिदृश्य है।

जिसमें आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देती है इसमें साक्षरता के साथ वास्तविक शिक्षा को धरातल पर लाने का प्रयास किया गया है। वर्तमान में नई शिक्षा नीति 2020 द्वारा जारी ड्राफ्ट को उपस्थिति सम्मानित जनप्रतिनिधियों शिक्षा विदो ,एवं शिक्षकों द्वारा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सराहना भी की गई।
इस बैठक में रूपा देवी ब्लॉक प्रमुख, अमित नेगी ज्येष्ठ प्रमुख, गोपाल सिंह अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, पान गिरी गोस्वामी पूर्व उप शिक्षा निदेशक , जेपी एन सिंह प्रधानाचार्य प्रेमपुर लोशग्यानी, डिकर सिंह पडियार, आशीष बिष्ट, ममता मुरारी, श्रीश कुमार पाठक, अनुपमा बमेठा, गोविंद बल्लभ सोराडी, विजय गुरूरानी, डॉ. आभा भैसोडा, मनीषा जोशी, डॉक्टर रेखा मिश्रा, महेंद्र सिंह बिष्ट, डा. पूरन सिंह बुग्ला,मंजू नेगी,मोहनी पाण्डे,हरिशंकर नेगी,हंसा दत्त कर्नाटक,अनिल जोशी,विद्या टम्टा,हरिराज आदि मौजूद रहे|
आज की बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मिले सुझावों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर 31 अगस्त 2020 तक अपलोड किया जाना है, ताकि विकास खंड से प्राप्त सुझावों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सम्मिलित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *