Big Breaking, Almora : सड़क किनारे बैठे ट्रेक्टर चालक को रौंदते हुए खाई में जा गिरी बारात की टाटा सूमो, दर्दनाक मौत, 06 घायल

सीएनइ रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर पास गैनार के पास बारात में शामिल एक तेज रफ्तार टाटा सूमो सड़क किनारे बैठे एक ट्रैक्टर चालक…

सीएनइ रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर पास गैनार के पास बारात में शामिल एक तेज रफ्तार टाटा सूमो सड़क किनारे बैठे एक ट्रैक्टर चालक को कुचलते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन की चपेट में आने वाले व्यक्ति की तो दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बारात का वाहन टाटा सूमो संख्या यूके 02 1827 शेराघाट के नजदीक बूढ़ाधार गांव से वापस दाडोछीना, बागेश्वर लौट रहा था। आज बूढ़ाधार में कैलाश राम की पुत्री ऋतु आर्या की बागेश्वर निवासी रोहित आर्य से शादी हुई थी। बारात करीब 7.30 बजे वापस लौटी थी और रास्ते में यह हादसा हो गया।

हल्द्वानी का हत्यारा अस्पताल : कोविड संक्रमित महिला के परिजनों से उपचार के नाम पर जमकर लूट—खसोट, हालत बिगड़ी तो कर दिया डिस्चार्ज, मौत के बाद भी फर्जी बिलों का मांग रहा भुगतान, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दी तहरीर

घटना की सूचना मिलते ही धौलछीना से एंबूलेंस व राजस्व पुलिस टीम पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। इस दुर्घटना में मारे गये ट्रैक्टर ऑपरेटर की पहचान बिजनौर निवासी प्रीतम 31 साल के रूप में हुई है।

जिस वक्त यह हादसा हुआ तब प्रीतम अपने बच्चों से फोन पर बात कर रहा था। उसे सम्भलने का मौका भी नही मिला और बारात की टाटा सूमो उसे कुचलते हुए खाई में जा गिरी।

सूचना मिलने पर राजस्व विभाग से क्षेत्रीय पटवारी निखिल त्यागी, कृपाल सिंह बेलवाल, बलवंत नाथ गोस्वामी, पंकज शर्मा आदि पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान वैक्सीनेशन का संपूर्ण कार्य 21 जून से अपने हाथ में लेगी केंद्र सरकार, नवंबर तक पूरे देश में मिलेगा मुफ्त राशन

इधर ग्रामीणों ने बताया टाटा सूमो चालक नशे की हालत में था, जो कि प्रथम दृष्टया इस हादसे का कारण बना। घटना के बाद वह भागने की फिराक में था, लेकिन उसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

वहीं वाहन में सवार छह लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए एंबूलेंस से ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी मिल गई है।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

घायलों को खाई से निकालने में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बसंत सिंह नेगी, योगेश चम्याल, अर्जुन सिंह, सुनील वाणी, शेखर, अर्जुन सिंह आदि ने मदद की। घायलों को करी 100 फीट नीचे खाई से सड़क तक लाया गया।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर पूर्व अधिसूचना में किया संशोधन, अब इन दुकानों को भी खुलने की अनुमति, पढ़िये ख़बर….

इधर ग्रामीणों का कहना है कि कोविड कर्फ्यू के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शराब उपलब्ध हो जा रही है। शादी—बारातों में इसका खुलेआम प्रयोग भी हो रहा है। शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने से ही यह हादसा हुआ है। ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है।

Uttarakhand : काबू में आने लगा है कोरोना, आज 395 नए संक्रमित, 21 की गई जान, 2 हजार 335 स्वस्थ हो घर लौटे, जानिये अपने जनपद का हाल….

Bageshwar : पहले विश्वास में लेकर शादी की बात कही और दुष्कर्म किया, फिर शादी से मुकरा, पीड़िता की तहरीर पर युवक पहुंचा जेल

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *