उत्तराखंड में टैक्स फ्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया…

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है, कार्यवाहक सीएम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव को उनके द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं जिसके तहत अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। आपको बता ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कुछ शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है ऐसे में देशभर में इस फिल्म को मिल रही सफलता से निदेशक और उससे जुड़े हुए तमाम कलाकार खासे उत्साहित है ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है।

कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आज “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर हुई बात के दौरान मैंने उन्हें कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। भावनात्मक विषय पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं।

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चुनेंगे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी, भाजपा के इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी…

यूएस नगर : एसएसपी ने किए तीन निरीक्षक समेत 23 उप निरीक्षकों के तबादले

इतिहास बनाने जा रही ‘The Kashmir Files’, बिजनेस 27 करोड़​ पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *