पनुवानौला : टैक्सी चालकों ने डीएम से की टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग, स्वीकृति को भेजी नई किराया सूची, हुई बढ़ोतरी तो इन रूटों पर यह होगा टैक्सी किराया….

सीएनई सहयोगी, पनुवानौलाशासन स्तर पर अनलॉक की प्रक्रिया के बीच टैक्सी चालकों को जहां पूरी सवारी भरने और पूर्व निर्धारित किराया ही यात्रियों से लेने…


सीएनई सहयोगी, पनुवानौला
शासन स्तर पर अनलॉक की प्रक्रिया के बीच टैक्सी चालकों को जहां पूरी सवारी भरने और पूर्व निर्धारित किराया ही यात्रियों से लेने को कहा गया है, वहीं टैक्सी संचालकों ने जिलाधिकारी से टैक्सी वाहनों का किराया बढ़ाये जाने की मांग की है। टैक्सी मालिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी भनोली के माध्यम से डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा ​है कि वर्तमान में डीजन, पेट्रोल व गाड़ियों के इन्श्योरेंस में दोगुनी—तिगुनी बढ़ोत्तरी को देखते हुए किराया बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस समय कोरोना काल में टैक्सी वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण टैक्सी वाहनों का किराया बढ़ाये जाने की जरूरत है।​ जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन के साथ बढ़ायी गई सूची भी संलग्न की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में टैक्सी मालिक सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत लाल साह, राजेंद्र सिंह, नारायण राम, गोकुल नाथ, भुवन भट्ट, दिवान सिंह, रणजीत सिंह, केवल भट्ट, महेश गैड़ा, सुरेश राम आदि के हस्ताक्षर हैं।

रूट एवं किराया
पनुवानौला से अल्मोड़ा – 80
दन्या से अल्मोड़ा – 140
पनुवानौला से बाड़ेछीना – 40
अल्मोड़ा से जागेश्वर – 110
अल्मोड़ा से नैनी जागेश्वर – 150
पनुवानौला से हल्द्वानी – 350
पनुवानौला से पेटशाल – 60
पनुवानौला से एनटीडी – 80
पेटशाल से अल्मोड़ा – 50
अल्मोड़ा से बाड़ेछीना – 60
अल्मोड़ा से आरतोला – 90
अल्मोड़ा से गरूड़ाबांज – 100
अल्मोड़ा से धौलादेवी – 130
अल्मोड़ा से काफलीखान – 120
अल्मोड़ा से चितई – 40
पनुवानौला से दन्या – 60
अल्मोड़ा से खेती – 150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *