ALMORA NEWS: नगर की सड़कों की दुर्दशा से टैक्सी यूनियन खफा, दशा नहीं सुधरने पर आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर की सड़कों की दुर्दशा से अल्मोड़ा टैक्सी मालिक—चालक यूनियन ने कड़ा ऐतराज किया है। यूनियन का कहना है कि जगह—जगह सड़कें खुदने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर की सड़कों की दुर्दशा से अल्मोड़ा टैक्सी मालिक—चालक यूनियन ने कड़ा ऐतराज किया है। यूनियन का कहना है कि जगह—जगह सड़कें खुदने और पाइप लाइनों ने सड़कों को असुविधाजनक बना दिया है। आज यूनियन में बैठक कर इसी समस्या पर मंथन किया। तय किया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी।

Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर

बैठक मेंं समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विभागों में समन्वय की कमी के कारण सड़कों की दशा खुदान और पाइप लाइनों से खराब हो रही है, जिसका खामियाजा आम जनता या वाहन चालकों को परेशानी के रूप में झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कहीं सड़कें अन्य कार्यों के लिए खुद रही हैं, तो कहीं पाइप लाइनें आड़े आ रही हैं। वहीं कहीं काम चल रहा है, तो एक माह का काम चार—चार महीनों तक पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नगर की सड़कें संकरी व धूल धूसरित हो रही हैं। इन हालातों में वाहन चालकों को परेशानी तो होती ही है। साथ ही आम जनमानस प्रभावित हो रहा है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत

बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा ने कहा कि सर्वाधिक बुरी हालत इनदिनों एनटीडी से एलआर साह रोड की है। जहां एक माह से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एलआर साह रोड सहित अन्य सड़कों की दशा नहीं सुधारी गई, तो यूनियन नगर के सभी मार्गों को चक्काजाम कर बंद करने को बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी ​संबंधित विभागों व प्रशासन की होगी। बैठक में शैलेंद्र तिलारा समेत गोपाल रावत, गणेश बिष्ट, नीरज पवार, अर्जुन मुस्यूनी, बालकृष्ण जोशी, आनंद भोज, भुवन भट्ट, देव सिंह कनवाल, नवीन जोशी, चंदन गोस्वामी, अनिल ​डेविड, किशन कुमार आदि कई लोग शामिल हुए।

सल्ट उप चुनाव: मतदान कार्मिकों ने ली दूसरे चरण की तालीम,निर्वाचन कार्य में कोई त्रुटि क्षम्य नहीं होगी—पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *