शर्मनाक : कक्षा 4 के बच्चों को पढ़ा रही मैडम जी ‘पाकिस्तान मेरा प्यारा देश’, ‘मैं पाक आर्मी ज्वाइन करूंगा’ ! बर्खास्ती की कार्रवाई, अभिभावक कर रहे गिरफ्तारी की मांग….

गोरखपुर/उप्र। यहां एक पाकिस्तान परस्त मानसिकता से ग्रसित शिक्षिका की हरकत से हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान इसने बच्चों को जो कुछ…


गोरखपुर/उप्र। यहां एक पाकिस्तान परस्त मानसिकता से ग्रसित शिक्षिका की हरकत से हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान इसने बच्चों को जो कुछ पढ़ाया उसमें पाकिस्तान की बेवजह तारीफ की गई है। हद तो यह है कि नॉउन को समझाने के लए ‘आई विल ज्वाइन पाकिस्तानी आर्मी’, ‘पाकिस्तान इस अवर डियर होमलैंड’ जैसे बातें नन्हे—मुन्ने बच्चों को पढ़ाने जैसा घटिया काम इस शिक्षिका ने किया है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के चलते शहर के पब्लिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए व्हाट्सएप या फिर वेबकास्ट ग्रुप बने हैं। शुक्रवार को जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा चार-ए के बच्चों को व्हाट्एसएप ग्रुप से ऑनलाइन अंग्रेजी पढ़ाई गई। शिक्षिका शादाब खानम ने नाउन का मतलब समझाने के लिए पोस्ट डाले। कुछ देर में ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई। पता चला कि अंग्रेजी की शिक्षिका व क्लास टीचर शादाब खानम ने पाकिस्तान के अलग-अलग तथ्यों का उदाहरण देकर नाउन का मतलब समझाया था। शिक्षिका ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्स एप ग्रुप पर जो पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराई थी, उसमें पाकिस्तान से संबंधित तीन अलग-अलग तथ्य थे। 
एक में पाकिस्तानी आर्मी (I will join pak army) ज्वाइन करने का तथ्य था तो दूसरे में पाकिस्तान हमारी मातृभूमि (Pakistan is our dear homeland) बताया गया। तीसरे उदाहरण में पाकिस्तानी पायलट राशिद मिन्हास (Rashid minhas was a brave soldier) की बहादुरी का जिक्र था।
पीडीएफ फाइल जैसे ही अभिभावकों के हाथ लगी, वैसे ही हंगामा खड़ा हो गया। अभिभावकों ने इस मामले की व्हाट्स एप पर ही लिखित शिकायत स्कूल प्रबंधन से की और बच्चों पर राष्ट्रविरोधी मानसिकता थोपने का आरोप लगाया। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति का भाव नहीं पैदा किया जा रहा है, बल्कि अंग्रेजी के नाउन को पढ़ाने के जरिए पाकिस्तान के पक्ष में बच्चों का ब्रेनवाश किया जा रहा है। 
बच्चों के व्हाट्स एप ग्रुप की एडमिन शादाब खानम ही हैं।  इस ग्रुप में 40-50 बच्चे जुड़े हैं। इधर इस मामले में पूछे जाने पर डीआईओएस गोरखपुर ने कहा कि ”यह मामला बेहद गंभीर है। प्रबंधक से जवाब मांगा जाएगा। पूछा जाएगा कि जब शिक्षिका का पाकिस्तान प्रेम उभर रहा था तो वे या उनके प्रिंसिपल क्या कर रहे थे? प्रबंधक का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो वैधानिक कार्रवाई भी होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *