शिक्षा विभाग, बड़ी ख़बर : प्रदेश के इन 500 विद्यालयों के शिक्षक लेंगे कौशलम् प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून कौशलम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में वर्चुअल लैब वाले 500 विद्यालयों के शिक्षकों को (प्रति विद्यालय 02—02) तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

कौशलम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में वर्चुअल लैब वाले 500 विद्यालयों के शिक्षकों को (प्रति विद्यालय 02—02) तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण जनपदवार 07 जुलाई से 20 जुलाई के मध्यम होगा। अगस्त माह से विद्यालयों में इस पाठ्यक्रम का संचालन शुरू होगा तथा इसके लिए प्रति सप्ताह दो वादन निर्धारित रहेंगे।

जानिए, क्या है कौशलम् कार्यक्रम

अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड, देहरादून के प्रभारी निदेशक द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, देहरादून एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य में कौशलम् कार्यक्रम (School for Innovation and Development of Human Entrepreneurship) का संचालन वर्ष 2021 से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के छात्रों में उद्यमी मानसिकता का विकास करना है।

कक्षा 9 के लिए पाठ्यक्रम व शिक्षक संदर्शिका

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कौशलम् कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 के लिए पाठ्यक्रम एवं शिक्षक संदर्शिका विकसित की जा चुकी है। अगस्त माह से वर्चुअल लैब वाले प्रदेश के 500 विद्यालयों में इस पाठ्यक्रम के संचालन हेतु कक्षा 9 में 2 वादन प्रति सप्ताह आवंटित किए जाएंगे एवं साथ ही माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा दिवस में कौशलम् कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को संचालित किया जाएगा।

प्रधानाचार्यों को दिए यह निर्देश

उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में 26 मई, 2022 को प्रातः 12 बजे सीमैट कार्यालय में सीमा जौनसारी, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में कौशलम् कार्यक्रम हेतु कोर टीम सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कौशलम् कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु प्रदेश के वर्चुअल लैब वाले 500 विद्यालयों में से प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय से 02 शिक्षकों (कक्षा 9 में पढ़ाने वाले) को कौशलम् पाठ्यचर्या पढ़ाने हेतु नामित करेंगे। नामित शिक्षकों की सूचना प्रधानाचार्यों द्वारा पूर्व में प्राप्त गूगल लिंक पर सबमिट करनी है।

यह है जनपदवार प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण तारीखें —

प्रदेश के समस्त वर्चुअल लैब वाले विद्यालयों से नामित शिक्षकों (प्रत्येक विद्यालय से 2) को वर्चुअल लैब के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जनपदवार प्रशिक्षण की समय-सारणी इस प्रकार है —

उन्होंने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को अपने जनपद में स्थित समस्त वर्चुअल लैब वाले विद्यालयों को यथा समय प्रेषित करने का कष्ट करें, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त नामित शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो सके। सूचना की प्रतिलिपि महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून को भी प्रेषित की गई है।

मौसम का हाई अलर्ट : उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश, यात्रियों से ये अपील…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *