बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा कांड/ किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, बागेश्वर में ही होगा अंतिम संस्कार, फारें​सिक टीम भी अल्मोड़ा लौटी

बागेश्वर। संदिग्ध परिस्थितियों में मरी कांडा के मंतोली पंचायत के भटूड़ा गांव की किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के…

बागेश्वर। संदिग्ध परिस्थितियों में मरी कांडा के मंतोली पंचायत के भटूड़ा गांव की किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। खबर है कि अब किशोरी का अंतिम संस्कार बागेश्वर में ही किया जाएगा। दूसरी ओर भटूड़ा गांव में आज सुबह फिर पहुंची फारेंसिंग एक्सपर्ट की टीम तमाम सबूत जुटाने के बाद वापस लौट गई। आज सुबह ही किशोरी का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के दो सदस्यीय पैनल ने शुरू किया था।

इस पैनल में एक महिला चिकित्सक व एक पुरुष चिकित्सक शामिल था। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अब शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। उम्मीद है कि जल्दी ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल जाएगी। किशोरी के परिजनों के हवाले से खबर आ रही है कि आज ही उसका अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू—गोमती तट पर किया जाएगा।

दूसरी ओर कल शाम को भटूड़ा गांव पहुंची फारेंसिक टीम आज सुबह फिर से गांव में पहुंची और कुछ और सबूत जुटाने के बाद वापस बागेश्वर लौट आई। यहां से यह टीम अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *