Uttarakhand : यहां भालू ने किया महिला और युवक पर हमला, जान बचाने को खाई में कूदे

टिहरी। यहां नरेंद्रनगर विकासखंड के दोगी पट्टी क्षेत्र में एक भालू ने महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं भालू…

Chamoli News : लकड़ी लेने जंगल गए व्यक्ति को भालू ने किया लहूलुहान

टिहरी। यहां नरेंद्रनगर विकासखंड के दोगी पट्टी क्षेत्र में एक भालू ने महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं भालू से बचने के लिए खाई में कूदा युवक भी घायल हो गया। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां दोगी पट्टी क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

ग्रामसभा मिंडाथ देवतासैंण निवासी 39 वर्षीय भनदुरा देवी पत्नी पूरण सिंह दवांण शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही खेतों में बकरियों को चराने गई थी। बकरियों को चराने के साथ ही वह आसपास से घास भी एकत्र कर रही थी। कि इसी बीच अचानक झाड़ियों से निकलकर एक भालू ने भनदुरा देवी पर हमला बोल दिया। उनके नजदीक ही खेतों में काम कर रहे 25 वर्षीय सोहन सिंह दवांण पुत्र विक्रम सिंह ने जब भालू को भगाने की कोशिश की तो भालू ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की। भालू से बचने के लिए सोहन सिंह खाई में कूद गया, जिसमें सोहन सिंह की टांग टूट गई। उधर, भालू की चंगुल से छूटी भनदुरा देवी व सोहन सिंह को किसी तरह गांव पहुंचाया। भनदुरा देवी का सिर भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों ने भनदुरा देवी व सोहन सिंह को 108 सेवा की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि दोगी पट्टी के मिंडाथ क्षेत्र में भालू का आतंक लंबे समय से बना हुआ है। कुछ माह पूर्व भी भालू ने यहां स्थानीय महिला पर हमला किया था।

रेलवे का फैसला : विशेष नंबर की ट्रेनें अब चलेंगी अपने पुराने नंबर और पुराने समय के अनुसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *