Big News : नैनीताल जिले के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी प्रभारियों के टेलीफोन नंबर जारी, आवश्यकता पड़ने पर करें संपर्क

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने कहर ढा दिया। जिले कई मार्ग बंद हो गए है और नदियां…

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने कहर ढा दिया। जिले कई मार्ग बंद हो गए है और नदियां उफान पर चल रही है।

इधर एसएसपी नैनीताल ने भारी बारिश एवं मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पहाड़ी इलाकों में रात 8 बजे से सुबह 5 तक वाहनों की आवाजाही पर बन्द रखने के लिए अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को दिये निर्देश है। साथ ही अनुमति केवल आवश्यक वस्तुओं एवं वाहनों को दिए जाने के दिये निर्देश है। इसके साथ प्रशासन ने नैनीताल जिले के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी प्रभारियों की टेलीफोन नम्बर जारी किए है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

  • प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।- 9411112712- 05942-235730, 235586, 05946-220740
  • हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल। 9411110152- 05942-235730
  • डॉ. जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी। 9411112743- 05946-221538
  • सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं- 9411112088- 05942-235730
  • भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी भवाली/पुलिस लाईन नैनीताल।- 9411112757
  • संन्दीप नेगी, क्षेत्राधिकारी नैनीताल- 9411112087- 05942-235730

नैनीताल जिले में ये मार्ग पूर्णरूप बंद – पहाड़ी इलाकों में सुबह 5 तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

  • शान्तुन पाराशर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी- 9411112741- 05946-220797
  • बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर- 9411112097- 05947-254673
  • प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय/यातायात नैनीताल- 8077463606
  • संजीवा कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल- 9411113485
  • विजय थापा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी हाईकोर्ट नैनीताल- 9837146922
  • महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल- 9411112999

पानी-पानी नैनीताल : नदियां में उफान, कई राष्ट्रीय व राज्य मार्ग बंद, काठगोदाम में सर्वाधिक बारिश

  • संजीव तिवारी प्रभारी निरीक्षक एलआईयू नैनीताल- 9412354319- 05942-237515, 231950
  • प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल 9411112869-05942-23424
  • रोहताश सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल- 9411112870- 05942-236470
  • अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली- 9411112990- 05942-220023
  • रमेश बोरा थानाध्यक्ष भीमताल- 9411112872- 05942-247044
  • मुहम्मद आसिफ खॉ थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर- 9411112871- 05942-286178

रणजीत हत्याकांड मामले में राम रहीम समेत पांच दोषियों को उम्र कैद

  • बलवन्त कम्बोज थानाध्यक्ष बेतालघाट- 9411112880- 05942-241918
  • नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी – 9411112875- 05942-242233
  • आशुतोश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर- 9411112876- 05947-251343
  • संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं- 9411112873- 05945-268036
  • अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी- 9411112877- 05946-284329
  • कविन्द्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी- 9411116271- 05946-260755

उत्तराखंड में 1 महीने के लिए बढ़ा कोविड कर्फ्यू, नई SOP जारी

  • प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष वनभूलपुरा- 9411110396- 05946-255100
  • विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम- 9411112879- 05946-266744
  • हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया 9411112878- 05945-243400
  • उ.नि. कमल कोरंगा प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी- 9634665006
  • लता बिष्ट प्रभारी महिला हेल्प/एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी- 9639159999
  • सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एसओजी नैनीताल- 7906070469

Uttarakhand : छप्पर गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल – जिलाधिकारियों ने दी सीएम को अपडेट

  • राकेश महरा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी/लालकुआं- 9412923840
  • आदेश चौहान प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर/नैनीताल- 9411502865
  • हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल हल्द्वानी- 9756231935
  • नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी/म.सैल/वि.जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल/शिकायत प्रकोष्ठ- 9458113693
  • फायर स्टेशन नैनीताल- 9411113504
  • फायर स्टेशन हल्द्वानी- 9411113503
  • फायर स्टेशन रामनगर- 9411113502

अल्मोड़ा : द्वाराहाट में सर्वाधिक बारिश, नैनीताल जनपद के इस रास्ते से गुजरने पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *