दुःखद : खाई में गिरा टेम्पो ट्रेवलर, 7 लोगों की मौत- 10 घायल

शिमला| हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ऑट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर घियागी इलाके के पास एक टेम्पो ट्रेवलर के गहरी खाई में गिरने जाने से…


शिमला| हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ऑट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर घियागी इलाके के पास एक टेम्पो ट्रेवलर के गहरी खाई में गिरने जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए।

गुरदेव सिंह एसपी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर रविवार रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल, कुल्लू में स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है।

घटना पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा, जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं।

वहीं हादसे पर प्रधनमंत्री ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उत्तराखंड : 50 दिन बाद मिला लापता गर्भवती महिला का कंकाल, पांच के खिलाफ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *