HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: थाला क्रिकेट लीग शुरू, धौलनेली ने जीता उद्घाटन मैच, बिट्टू...

अल्मोड़ा न्यूज: थाला क्रिकेट लीग शुरू, धौलनेली ने जीता उद्घाटन मैच, बिट्टू कर्नाटक ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत ग्रामसभा थाला में क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया। उद्घाटन मैच धौलनेली की टीम ने जीता।
उद्घाटन मैच थाला व धौलनेली के बीच खेला गया। जिसमें धौलनेली ने टास जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में थाला के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में खेलते हुए थाला की पूरी टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई और धौलनेली की टीम ने 59 रनों से मैच जीत लिया। धौलनेली के हिमांशु वाणी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों का योगदान दिया। मुख्य अतिथि कर्नाटक ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। उन्होंने कुछ गेंदें खेलकर विधिवत रूप से क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आयोजक मंडल के प्रयास की सराहना की और युवाओं से कहा कि वे अधिकाधिक अपनी शारीरिक क्षमता एवं दक्षता को मजबूत करने के लिए खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयूआई नेशनल कोऑर्डिनेटर गोपाल मोहन भट्ट, सेवादल के राकेश बिष्ट, हेम जोशी, प्रकाश सिंह मेहता आदि उपस्थित थे। आयोजक मंडल की ओर से गोपाल राम, रवींद्र टम्टा, बंसीलाल, जयप्रकाश, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र प्रसाद टम्टा, हिमांशु वाणी, विक्की वाणी आदि कई खेल प्रेमी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments