बीबीएन न्यूज : दी बद्दी प्रेस क्लब ने पत्रकार पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की पुलिस कार्रवाई का किया स्वागत

बीबीएन। दी बद्दी प्रेस क्लब ने पत्रकार ओम शर्मा पर दर्ज मामले को खारिज करने पर पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है। वीरवार को…

बीबीएन। दी बद्दी प्रेस क्लब ने पत्रकार ओम शर्मा पर दर्ज मामले को खारिज करने पर पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है। वीरवार को दी प्रेस क्लब बद्दी की बैठक प्रधान संजीव बस्सी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधान संजीव बस्सी और प्रेस क्लब के समस्त कार्यकारिणी ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत करार दिया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रेस क्लब के प्रधान संजीव बस्सी ने कहा कि कोरोना की मुश्किल घड़ी में पुलिस और प्रेस ने कंधे के साथ कंधा मिलाकर जनहित में काम किया। लेकिन कुछ तथाकथित लोगों ने पुलिस तथा प्रशासन को गुमराह करके बद्दी व नालागढ़ के पत्रकारों के खिलाफ झूठी शिकायतें देकर मामले दर्ज करवाए। प्रधान संजीव कुमार बस्सी ने कहा कि 26 अप्रैल को पत्रकार ओम शर्मा पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया गया था। वहीं पूरे प्रदेश में 6 पत्रकारों पर अलग अलग मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद एचपीयूजे ने बकायदा एक लिखित पत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजकर पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापिस लेने का आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बकायदा पत्रकारों को दर्ज मामलों को खारिज करने की बात कही थी। जिसके बाद वीरवार को बद्दी पुलिस ने ओम शर्मा पर दर्ज 1 एफआईआर को खारिज कर दिया है।
बस्सी ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जाताया। संजीव बस्सी ने कहा कि पुलिस और प्रेस हमेशा समाज हित के लिए निस्वार्थ भाव से काम करती है आगे भी हमेशा करती रहेगी। लेकिन कुछ समाज विरोधी ताकतों को समाज हित में काम करना नगावार रहता है जिसके चलते ही यह सारा प्रकरण हुआ। उधर ओम शर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रेस क्लब की एकजुटता और सच्चाई की जीत है और जल्द ही अन्य मामले में खारिज किए जाएंगे।
बैठक में प्रैस क्लब बद्दी के मुख्य संरक्षक योगराज भाटिया, संरक्षक बलबीर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, महासचिव विजय चंदेल, संजीव कौशल, पंकज गोल्डी, लवली ठाकुर, राकेश ठाकुर, जोगिंद्र चंदेल, विक्रम ठाकुर, रमन सिंह, दीपक नेगी, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, काला सिंह समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *