बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : गगास नदी में डूबे युवक का शव मिला, गोताखोरों ने नदी के तल से किया बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां बग्वालीपोखर क्षेत्र अंतर्गत गगास नदी के खरैटी खाव (तलाब) में नहाते वक्त लापता हुए युवक का शव आज शुक्रवार सुबह बरामद…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां बग्वालीपोखर क्षेत्र अंतर्गत गगास नदी के खरैटी खाव (तलाब) में नहाते वक्त लापता हुए युवक का शव आज शुक्रवार सुबह बरामद हो गया है। गत देर रात 11 बजे तक चले संयुक्त सर्च आपरेशन के बाद भी शव को खोजा नही जा सका था, लेकिन आज सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने इसी नदी के तल में पत्थरों के बीच फंसे शव को बाहर निकाल लिया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस बख्तल (कुलसीवी) निवासी कुंदन सिंह 30 साल पुत्र भूपाल सिंह बृहस्पतिवार 4 बजे दोस्तों के साथ गगास नदी के खरटी खाव में नहाने गया था। यह स्थान बगवालीपोखर व बासुलीसेरा के बीच में खरटी खाव है जहां वह अचानक डूब गया। जिस वक्त वह नदी में नहा रहा था। तब वहां उसके दोस्त वीडियो भी बना रहे थे और यह सभी घटना वीडियो में भी कैद हो गई। घटना के बाद दोस्तों ने मामले की सूचना गांव वालों को दी गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand : कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की एसओपी, पढ़िये क्या हैं आदेश…..

शाम 6 बजे के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन रात 11.30 बजे तक युवक का कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद रात बहुत हो जाने पर यह आपरेशन रोकना पड़ा। आज सुबह पुन: युवक की तलाश में सर्च आपरेशन चला और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने खरटी खाव के तल पर एक पत्थरों के बीच फंसे भूपाल सिंह के शव को बाहर निकाल लिया।

ब्रेकिंग : द्वारका में बदमाशों ने दंपती पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पति को लगी चार गोली मौके पर ही मौत, एक साल पहले हुआ प्रेम विवाह

स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया शव
इधर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर बालम सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के बग्वालीपोखर गगास नदी में कुंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह उम्र 30 साल ग्राम बखथल, जो गगास नदी खरैटी खाव में कुल चार लोग ना रहे थे उनमें कुंदन सिंह डूब गया था। डीसीआर अल्मोड़ा से सूचना मिलने पर सरिया पानी एसडीआरएफ टीम से तुरंत एसआई राजेश जोशी, कांस्टेबल कमल जोशी, सुरेश बहुगुणा, जगमोहन मेहरा, रोहित कांडपाल, रणजीत सिंह, ललित भाकुनी, शेखर नगरकोटी, गणेश मेहरा, चालक अमर सिंह मौके पर पहुंची। सर्च अभियान रात 11:30 तक चला जिसमें सफलता नहीं मिल पाई। आज शुक्रवार प्रातः सुबह 7 बजे से अभियान शुरू कर लगभग 8:20 बजे उक्त डूबा हुआ शव एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर उस व्यक्ति को गहरे पानी से मृत निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *