HomeAccidentकैंची धाम दर्शन को जा रही पर्यटकों की कार खाई में गिरी,...

कैंची धाम दर्शन को जा रही पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत; दो घायल

भवाली समाचार | नैनीताल से नैना देवी मंदिर के दर्शन कर कैंची धाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पर्यटकों की कार आज रविवार को भवाली रोड में भूमियाधार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।

भूमियाधार के पास खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाहजहांपुर के पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे, रविवार सुबह सभी नैना देवी मंदिर के दर्शन कर कैंची धाम (Kainchi Dham) मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, रास्ते में भूमियाधार के पास उनकी कार संख्या UP 27 BF 6145 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को रेस्क्यू कर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इस हादसे में गाड़ी चला रहे 58 वर्षीय अजय श्रीवास्तव पुत्र आनंद प्रकाश निवासी सदर बाजार शाहजहांपुर की मौत हो गई। जबकि ओम प्रकाश पुत्र राम नरेश शाहजहांपुर और शिव सक्सेना पुत्र राम चन्द्र घायल हो गए। घायल पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वहीं मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया ओड़िशा में रेल दुर्घटना का कारण


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments