जागो हुक्मरान : यहां खस्ताहाल सड़कें खोल रही विकास के दावों की पोल ! ग्रामीणों ने अपने—अपने घरों पर दिया सांकेतिक धरना, पोस्टरों के माध्यम से दर्ज किया विरोध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जागनाथ संघर्ष समिति के आह्वान पर वृद्ध जागेश्वर क्षेत्र के नागरिकों ने थिकलना से जौलबाज तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जागनाथ संघर्ष समिति के आह्वान पर वृद्ध जागेश्वर क्षेत्र के नागरिकों ने थिकलना से जौलबाज तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपने—अपने आवासों धरना दिया। कोरोना संक्रमण के चलते कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए ग्रामीणों ने अपने—अपने घरों पर उपवास पर रहते हुए पोस्टरों के माध्यम से सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज किया।

ज्ञात रहे कि पूर्व में ग्राम सभा थिकलना, ऐरिखन, नायल बोड़ा, थाला, धौलनैली, निसनैली, कटुजिया, कोटा, त्रिनैली आदि के ग्रामीणों ने समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चौघानपाटा में धरना दिया था। इस दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भी भेजा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बावजूद मांगों व समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

Uttarakhand : समझो कोरोना से जंग जीत गया उत्तराखंड, रिक्वरी रेट 91.3 प्रतिशत, आज मिले सिर्फ 619 संक्रमित, 2 हजार 531 अस्पतालों से घर लौटे

जिसको लेकर पुन: कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में व ग्राम स्तर पर उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पोस्टरों के माध्यम से सोशल मीडिया कैम्पेन भी चला गया। जिसके माध्यम से सरकार और स्थानीय विधायक अल्मोड़ा विधानसभा को चेताने का काम किया गया।

ग्रामीणों की मुख्य मांग यह है कि थिकलना से जौलबाज तक सड़कके निर्माण स्थाई समाधान के साथ जल्द किया जाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भट्ट ने कहा कि 30 से 35 किलोमीटर क्षेत्रफल के क्षेत्र में सैकड़ों लोग निवास करते हैं, लेकिन अभी भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।

लंबे समय से इस दुर्घम घाटी की आवाज को उठाने का काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व युवाओं ने किया, लेकिन उन पर कोई विशेष अमल नही किया गया ना किया जा रहा है।

इंतजार खत्म : उत्तराखंड में इस तारीख को होगी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा, 2 हजार 621 पदों पर होगी नियुक्तियां

यह हैं इलाके की सबसे बड़ी समस्याएं और मांगें —

  • जौलाबाज से थिकलना तक रोड की हालात ऐसी है। कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। नागरिकों की मांग है कि जौलबाज से थिकलना तक रोड के चौड़ीकरण से लेकर डामरीकरण राज्य सरकार जल्द से जल्द कराए ।
  • जामड़ी-कटुजिया से चरचालिखान तक मोटरमार्ग निर्माण कि घोषणा कि जाए।
  • पनुवनौला चौराहे से धार्मिक नगरी वृद्धजागेश्वर तक तत्काल डामरीकरण हो जिससे आम जनों व श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है।
  • क्षेत्र की जनसंख्या व आवश्यकताओं देखते हुये बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस की शाखा खोली जाये।

यह क्या हुआ ? जिस पत्नी का दाह संस्कार कर घर लौटा पति वह जिंदा ​बैठी मिली, मच गया हड़कंप, पढ़िये पूरी ख़बर….

मांगे नही मानी तो अनिश्चितकालीन धरना : गोपाल भट्ट
युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा समस्याओं पर यदि गौर करते हुए निराकरण नही किया गया तो वर्तमान जून माह के अंतिम सप्ताह से ग्रामीण जनों को साथ लेकर अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।

ग्रामीण बोले ‘रोड नही तो वोट नही’
ग्रामसभा धौलानेली की नीमा वाणी ने कहा सरकार आज पलायान रोकने के बड़े बड़े वादे कर रही है, लेकिन ग्रामीण जनों को मूलभूत सुविधा देने में विफल रही है। इधर थिकलना ग्राम से नंदन राणा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नही तो वोट नही नारे के साथ चुनाव का मतदाता का बहिष्कार करेंगे।

इन लोगों ने अपने—अपने निवास पर दिया सां​केतिक धरना
थाला बोड़ा से गोपाल राम, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, बसंत लाल, बंसी लाल, जगदीश प्रसाद, शरद कुमार, जय प्रकाश, मोहन चंद्र भट्ट, देवेंद्र टम्टा, नीरज कुमार, नरेश कुमार, संजय कुमार, नरेंद्र लाल, देवेंद्र टम्टा आदि प्रधान प्रतिनिधि तथा धौलानेली से गोकुल वाणी, हिमांशु वाणी, नीमा वाणी, विक्की वाणी, उमेद सिंह, लाल सिंह, नंदन सिंह, बालम सिंह, भावना वाणी, पंकज जोशी, नीमा देवी, कमला देवी, पूजा देवी, कमल वाणी, दान सिंह ने अपने—अपने आवासों पर सांकेतिक धरना दिया।

Big Breaking : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक देश में 646 डॉक्टरों की मौत, आईएमए ने किया खुलासा

Uttarakhand – भयानक हादसा : सड़क से गुजर रहे लोगों के ऊपर गिरा बिजली का हाईटेंशन तार, कांग्रेसी नेता सहित दो की दर्दनाक मौत

Almora : विश्व के बढ़ते तापमान पर वाहिनी ने जताई चिंता, कहा—जल, जंगल व जमीन के सवालों पर संवेदनशील होना जरूरी

Almora : पर्यावरण दिवस पर हरियाली फैलाने में पुलिस महकमा भी बढ़चढ़ कर आया आगे, पुलिस लाइन समेत चौकियां व थानों में रोपे सैकड़ों पौधे, पद्मश्री ललित पांडे ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Someshwar : अंत्योदय कार्ड धारक दिव्यांग के परिवार को राशन के लाले, तंत्र की लापरवाही से दर—दर की ठोकरें खाने का मजबूर तारा राम

Almora : पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपनी टीम के साथ एक नहीं अनेक जगह रोपे सदाबहार वृक्ष प्रजाति के पौधे, प्रकृति को संरक्षित करने का आह्वान

Almora : संपूर्ण क्रांति दिवस मनाकर सांकेतिक विरोध, कृषि बिल वापस लेने की पुरजोर मांग की

Almora : सोबन सिंह जीना विवि के छात्रावासों में पौधारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने के लिए पूर्ण मनोयोग से जुटना होगा—कुलपति

Almora : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने शोक संतप्त पिता को बंधाया ढांढस, पुत्र का कोरोना से हुआ था निधन, जन समस्याओं का लिया जायजा

Almora : छाना में प्रधान के नेतृत्व में किया गया सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों की हुई थर्मल स्कैनिंग

जागो हुक्मरान : यहां खस्ताहाल सड़कें खोल रही विकास के दावों की पोल ! ग्रामीणों ने अपने—अपने घरों पर दिया सांकेतिक धरना, पोस्टरों के माध्यम से दर्ज किया विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *