पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, पुत्र ने राष्ट्र से की अपील ‘मेरे पिता के लिए करें प्रार्थना”

सीएनई न्यूज। घर के बाथरूम में पांव रपटने से गिरकर चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में अभी…

सीएनई न्यूज। घर के बाथरूम में पांव रपटने से गिरकर चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
अस्पताल की ओर से आज शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अनुसार प्रणब मुखर्जी ​को वेंटिलेटर में रखा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की 96 घंटे की निगरानी अवधि आज समाप्त हो रही है। उन्होंने देश की जनता से अपील करी कि कृपया उनके लिए प्रार्थना जरूर करें।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजीटिव भी पाए गए थे।
ज्ञात रहे कि 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिरकर चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनके मस्तिष्क में एक जगह पर खून का थक्का जम गया था। इस जमे खून को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी। इस जटिल सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल ने अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि 10 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर उन्हें क्रिटिकल अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *