HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: पहले से भव्य व आकर्षक रहेगा प्रसिद्ध कोटभ्रामरी मेला

बागेश्वर: पहले से भव्य व आकर्षक रहेगा प्रसिद्ध कोटभ्रामरी मेला

👉 मेला समिति ने बैठक कर शुरू की तैयारियां, जिम्मेदारियां बांटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ क्षेत्र का सुप्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेला इस दफा 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगा। मेला कमेटी ने इसकी तैयारियां शुरू करते हुए इसे भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया। इसके सफल आयोजन के लिए बैठक कर मंत्रणा हुई और जिम्मेदारियां तय की गई।

बैठक में बताया गया कि तीन दिवसीय मेले का आगाज 21 सितंबर को छोटा जागरण के साथ होगा जबकि 22 सितंबर को बड़ा जागरण और 23 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तय किया गया कि कुमाउं व गढ़वाल का व्यापारिक एवं सांस्कृतिक मेले को​ पिछले सालों की तुलना में बेहद आकर्षक व भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।

कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में गत मंगलवार को आयोजित बैठक में मेले को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने बताया कि मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी विभागों, मेला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। मेला कमेटी के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने बताया की यह मेला कुमाऊं गढ़वाल का व्यापारिक, सास्कृतिक मेला है। यहां दूर दूर से लोग मेला देखने और व्यापार करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मेलार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए, इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि मेले में कदली वृक्ष लाने के लिए सभी कत्यूर के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही मेले के दौरान शराब को पूर्ण रूप से बंद करवाया जाएगा, ताकि मेले के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होने पाए।

बैठक में उप जिलाधिकारी राज कुमार पांडेय ने नगर पंचायत, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग, बिजली विभाग, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, फायर ब्रिगेड सभी को अपने कार्यों को तत्परता से करने और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। बैठक में तहसीलदार तितिशा जोशी, बलवंत भंडारी, त्रिलोक बुटोला, नंदन अल्मिया, घनश्याम जोशी, मंगल राणा, भुवन पाठक, संजय फर्स्वाण, महेश ठाकुर, देवेंद्र गोस्वामी, ट्रक यूनियन के सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub