हल्द्वानी ब्रेकिंग: फीस मुद्दे पर स्कूलों की जांच पड़ताल में तीन स्कूलों की सबसे अधिक 6 शिकायतें, देखें इन स्कूलों को भेजे गए नोटिस

हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी विकासखंड के जिन 40 विद्यालयों का निरीक्षण दिनांक 7 सितंबर व 8 सितंबर को चार टीमों द्वारा किया गया…


हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी विकासखंड के जिन 40 विद्यालयों का निरीक्षण दिनांक 7 सितंबर व 8 सितंबर को चार टीमों द्वारा किया गया था। अभिभावकों द्वारा कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनमें अधिक शिक्षण शुल्क लिए जाने संबंधी तीन विद्यालयों यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती एकेडमी की कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुए थी। अन्य शिकायतें शुल्क या कटौती किए जाने के संबंध में थी। समितियों द्वारा विद्यालयों के अभिलेखों की जांच की गई है। जांच हेतु चिन्हित 40 विद्यालय में से 12 विद्यालयों द्वारा शासनादेश के शुल्क लिया गया है।
केवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्कॉलर एकेडमी, टिक्कू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाइट हॉल स्कूल, आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल, हिमालय विद्या मंदिर गौजाजाली, यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती एकेडमी इन विद्यालयों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। विद्यालय का पक्ष जानने के बाद उत्तर संतोषजनक न होने पर विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। समिति द्वारा अभिलेखों का अवलोकन करने पर यह भी पाया गया कि कुल 13% से 60% छात्रों द्वारा ही शुल्क जमा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *