बागेश्वर ब्रेकिंग : स्वरोजगार अपनाने वालों की मुसीबत, ठेला प्रकरण निपटा नहीं कि अब मछलियों के तालाब में डाला जहर

बागेश्वर। जिले में स्वरोजगार करने वाले आज कल परेशानी में हैं। विगत दिनों एक प्रवासी का ठेला किसी ने सड़क से नीचे फेंक दिया और…


बागेश्वर। जिले में स्वरोजगार करने वाले आज कल परेशानी में हैं। विगत दिनों एक प्रवासी का ठेला किसी ने सड़क से नीचे फेंक दिया और अब दफौट क्षेत्र में किसी ने किसान के मछली तालाब में जहर डाल सारी मछलियों को मार डाला। विकास खंड के ढूंगापाटली में मत्स्य पालक चंदन सिंह के तालाब में मछलियों के मरने के मामले में मत्स्य विभाग द्वारा अब पानी को पंतनगर भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया विभागीय जांच में जहर देकर मछली मारने का अंदेशा है।

बता दें कि 15 अगस्त को चंदन सिंह के ढूंगापाटली स्थित मछली तालाब में पल रही लगभग 120 किग्रा से अधिक मछलियां मर गईं। जिससे लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ। प्रभावित मत्स्य पालक ने इसकी तहरीर कोतवाली में देते हुए अंदेशा व्यक्त किया था कि किसी ने मछली तालाब में जहर डाल दिया है। इधर सोमवार को मत्स्य पालक ने इस संबंध में जिला मत्स्य अधिकारी से मुलाकात की। मत्स्य अधिकारी मनोज मियां ने बताया कि प्रथम दृष्टया मछलियों की जहर से मारने की आशंका है। पुष्टि के लिए पानी के तालाब के सैंपल पंतनगर भेजे जा रहे हैं। इधर प्रभावित ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *