अल्मोड़ा, कोरोना से जंग : पालिका ने माइक्रो कंटेंनमेंट जोन राजपुरा सहित तमाम मोहल्लों में कराया सेनेटाइजेशन, दो दर्जन से अधिक टीमें जुटीं, आम जनता को कर रहे जागरूक !

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि — 04 सितंबर, 2020 नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा ने भी कोविड—19…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि — 04 सितंबर, 2020

नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा ने भी कोविड—19 के खिलाफ़ जंग छेड़ दी है। दो दर्जन से अधिक पालिका की टीमों को सेनेटाइजिंग के लिए अलर्ट कर दिया गया है। इन ​टीमों द्वारा दो से तीन की संख्या में जाकर अलग—अलग मोहल्लों में सेनेटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। माइक्रो कंटेंनमेंट जोन राजपुरा सहित सहित तमाम उन मोहल्लों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि नगर पालिका के सेनेटाइजिंग कार्य से जुड़े कार्मिक कोरोना संक्रमण के तमाम खतरों के बीच भी जिस तरह से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं वह बेहद काबिले तारीफ बात है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मदद से तमाम वार्डों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। पालिका के सेनेटाइजिंग इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पालिका कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन की मदद से ​बीते दिनों थर्मल स्कैनिंग भी की गई। पालिका परिषद में आने वालों की पूरी स्कैनिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त कंटेंनमेंट जोन बनाये गये राजपुरा को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सेनेटाइज्ड किया गया है। वहीं नृसिंहबाड़ी, आकाशवाणी, बद्रेश्वर, एनटीडी, नंदादेवी, शैलाखोला, रामशीला वार्ड, हॉली डे होम, महिला थाना आदि तमाम स्थानों पर सेनेटाइजेशन किया गया। इधर आज नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को दूसरी बार सेनेटाइजेशन का कार्य पालिका की ओर से कराया गया। जिसके लिए मोहल्ले के समस्त नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, ईओ श्याम सुंदर प्रसाद, एसआई लक्ष्मण सिंह सहित संपूर्ण पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *