HomeNational'पीली साड़ी वाली' पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार, इस बार...

‘पीली साड़ी वाली’ पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार, इस बार के लुक को देख कायल हुए लोग, यहां लगी ड्यूटी

लखनऊ। पीली साड़ी वाली महिला…कुछ याद आया। अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। वो महिला ‘पीली साड़ी वाली’ महिला बन गईं। इनका नाम रीना द्विवेदी है। एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। युवा इस फोटो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि इन्हें हमारे यहां चुनावी व्यवस्था में लगाइए, 100 फीसदी मतदान होगा। इसबार उनका गेटअप कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है। इस बार इन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं।

‘पीली साड़ी वाली महिला’ की डिमांड
इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह महिला पोलिंग अफसर युवाओं का काफी प्रभावित कर रही थीं। वजह थी इनकी सुंदरता। उसके बाद सोशल मीडिया पर कई बार मांग उठी कि पीली साड़ी वाली महिला को ड्यूटी पर फिर से लगाया जाए।

फिर से नजर आईं ‘पीली साड़ी वाली अफसर’
इस बार 2022 के विधान सभा चुनाव में वही पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर लखनऊ में नए लुक में नजर आई हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी वाली महिला’ के नाम से मशहूर हुईं लखनऊ की रीना द्विवेदी एक बार फिर से चुनाव कराने को तैयार हैं। इस बार उनका नया लुक देख हर कोई फिर से उनका फैन बन गया है।

इस बार के लुक पर कायल हुए लोग
यूपी में आज बुधवार को चौथे चरण की वोटिंग है। ऐसे में रीना द्विवेदी इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखीं हैं। आंखों पर ब्लैक सन ग्लास पहनीं रीना की तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। रीना किस कदर फेमस हो चुकी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां जाती हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने लग जाते हैं। लखनऊ में जब वह अपने नए रूप में नजर आईं तब भी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। News WhatsApp Group Join Click Now

यहां लगी ड्यूटी
न्यूज एजेंसी ANI ने रीना द्विवेदी की फोटो शेयर की है, जिसमें वह पैक्ड ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग स्टाफ के साथ नजर आईं। आपको बता दें कि इस बार रीना लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 पर चुनावी ड्यूटी में लगाई गई हैं।

कौन हैं रीना द्विवेदी?
गौरतलब है कि रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं। रीना के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। उस वक्ता रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे। रीना की पॉप्युलरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

UKSSSC ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया

Job Alert : SSC में बंपर भर्तियां, 05 हजार पद, अंतिम तिथि से पूर्व कर लीजिए आवेदन


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments