Almora News : सभी थाना प्रभारियों से रूबरू हुए जिले के नए कप्तान, पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का पाठ, कहा किसी भी पुलिस अधिकारी-कार्मिक का बिना कारण नही रूकेगा अवकाश

CNE REPORTER, ALMORA नव आगंतुक एसएसपी पंकज भट्ट ने आज समस्त थाना प्रभारियों से रूबरू होते हुए उन्हें जहां कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का पाठ पढ़ाया,…

CNE REPORTER, ALMORA

नव आगंतुक एसएसपी पंकज भट्ट ने आज समस्त थाना प्रभारियों से रूबरू होते हुए उन्हें जहां कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का पाठ पढ़ाया, वहीं तमाम जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये। समस्त थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों की गोष्ठी में उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता एवं पीड़ितों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें। शिकायतों को न केवल दर्ज किया जाये, बल्कि मामले का प्राथमिकता के साथ निस्तारण भी हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का टर्न आउट अच्छा हो तथा वह अपनी ड्यूटी को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ पूरा करें। साथ ही जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें। मादक पदार्थो की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करने को भी कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति भी आमजन को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर पुलिस कर्मियों की सस्याओं पर भी विशेष गौर देते हुए कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी या कार्मिक के अवकाश को बिना कारण न रोका जाय। महिला सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने थाना परिसर एवं आवासीय परिसरों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देने को कहा। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक संन्देश प्रचारित करने वालों के विरूद्व भी कार्यवाही की जाय। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चैधरी सहित सभी थाना प्रभारी, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल प्रभारी एसओजी, निरीक्षक सुरेश चन्द एलआईयू, श्रीमती पुष्पा भट्ट प्रधान लिपिक, महेश कश्यप आशुलिपिक, दीपक कुमार आंकिक सहित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *