नई दिल्ली : देश में सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख…

बालक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 79 हजार 723 नये मामले मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर सात लाख 23 हजार 619 तक पहंच गयी है।

इस बीच रविवार को 29 लाख 60 हजार 975 कोविड टीके लगाये गये हैं और सोमवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 51 करोड़ 94 लाख पांच हजार 951 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 79 हजार 723 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 57 लाख सात हजार 727 हो गयी है।
नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर सात लाख 23 हजार 619 हो गये हैं। इसी अवधि में 146 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 936 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 46,569 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 172 हो चुके हैं। इसी अवधि में 13 लाख 52 हजार 717 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

हल्द्वानी शहर के कोतवाल और एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव, थाने में हड़कंप

देश में सक्रिय मामलों की दर 2.03 और रिकवरी दर 96.62 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 4033 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1216, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1552 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 29025 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 205973 हो गयी है और इस अवधि में 12 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141639 तक पहुंच गया है। राज्य में 15351 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6572432 हो गयी है।

Uttarakhand : यहां हो रहा था Night Curfew का उल्लंघन, late night खुले मिले रेस्टोरेंट, हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 16056 बढ़कर 78111 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19901 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1657034 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12555 बढ़कर 60733 हो गए हैं, जबकि 10179 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1463837 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25160 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *