धर्म: शिवरात्रि के दिन तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

उखीमठ/रूद्रप्रयाग/ ऋषिकेश। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री…

उखीमठ/रूद्रप्रयाग/ ऋषिकेश। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय की जायेगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ धाम तिथि तय करने हेतु 11 मार्च को प्रात: 9 बजे से समारोह शुरू हो जायेगा। इसी दिन श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।

इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, देवस्थानम बोर्ड के वित्त नियंत्रक जगत सिंह चौहान देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, हर्ष जमलोकी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल, विश्व मोहन जमलोकी सहित पंचगाई आचार्यगण, हक हकूकधारी , तीर्थ पुरोहित तथा जन प्रतिनिधि श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में कोरोना बचाव मानकों का पालन होगा तथा सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रावर्ष 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 मिनट तथा श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *